लुधियाना: पंजाब के लुधियाना जिले में देर रात भीषण सड़क हादसे की खबर है जहां एक वाहन चालक ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। हादसे में घायल व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, हादसा अमृतसर-नई दिल्ली हाईवे पर थाना बस्ती जोधेवाल के इलाके में हुआ। हादसे में घायल खून से लथपथ युवक को किसी राहगीर ने देखा, लेकिन तब तक युवक दम तोड़ चुका था। राहगीर ने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। कुछ देर बाद थाना जोधेवाल बस्ती की पुलिस और PCR मौके पर पहुंची। पुलिस ने आस-पास के लोगों से भी पूछताछ की, लेकिन अभी तक टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं मरने वाले व्यक्ति की भी शिनाखत नहीं हो पाई है। तलाशी में उसकी जेबों से कोई पहचान पत्र नहीं मिल पाया। पुलिस के मुताबिक, मरने वाला युवक पैदल आ रहा था। अंधेरा ज्यादा होने की वजह से हादसा हुआ है।
Terrible accident in Ludhiana, speeding vehicle hit the person; painful death on the spot