लुधियानाः जिले में एक सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई। हादसा लुधियाना में जालंधर रोड लाडोवाल के पास शुक्रवार देर रात हुआ। तेज रफ्तार ट्रक ने तीन दोस्तों को कुचल दिया। हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।
रास्ते से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर आलाधिकारी और थाना सलेम टाबरी की पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में लेकर आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मृतकों की पहचान संजीव, अरुण और कृष्णा के रूप में हुई है। तीनों दोस्त संजीव की बीमार सास का हाल जानने जालंधर जाने के लिए निकले थे लेकिन पेट्रोल खत्म हो जाने के कारण गाड़ी बंद पड़ गई थी। कार को धक्का देते समय ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।