You are currently viewing जालंधर में भयानक हादसा, ट्राली से क्रेटा कार की जोरदार टक्कर- 4 लोग ज़ख्मी

जालंधर में भयानक हादसा, ट्राली से क्रेटा कार की जोरदार टक्कर- 4 लोग ज़ख्मी

जालंधर: शहर में पठानकोट हाईवे पर स्थित गांव समस्तपुर के नजदीक ट्राली और क्रेटा के बीच हुई जोरदार टक्कर में चार लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, रोहन अरोड़ा निवासी जालंधर बीती शाम अपनी दादी की दवाई लेकर उन्हें अपने घर अलावलपुर में छोड़ने जा रहे था। गाड़ी में रोहन के साथ उसकी दादी के अलावा बहन और उसका बेटा भी था।

इस बीच सड़क पर जा रही ईटो से भरी ट्राली के बीच में उनकी क्रेटा कार जा टकराई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में रोहन और उसकी बहन को मामूली चोटें आई हैं जबकि उसकी दादी की कमर की पसलियां और डेढ़ वर्षीय बच्चे के पैर की पसलियां टूट गई है। उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

घटना के बाद ट्राली चालक मौके से फरार हो गया था जिसे मकसूंदा के एएसआई योगराज सिंह ने ईटों के भट्ठे से काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि वह घर जा रहे थे, यह इलाका उनके हद में नहीं आता है। संबंधित थाने में इस मामले की सूचना दे दी गई है। पुलिस ने बनती कार्रवाई शुरु कर दी है।