You are currently viewing जालंधर में भयानक हादसा: घर में आग लगने से एक ही परिवार के 5 लोग जिंदा जले; इलाके में मचा हड़कंप

जालंधर में भयानक हादसा: घर में आग लगने से एक ही परिवार के 5 लोग जिंदा जले; इलाके में मचा हड़कंप

जालंधर: जालंधर के अवतार नगर में रविवार देर रात भयानक हादसा हो गया। बताया जाता है कि डबल डोर रेफ्रीजरेटर (फ्रिज) के कम्प्रेसर में धमाका हो गया, जिससे घर में आग लग गई। इससे पूरा परिवार बुरी तरह झुलस गया। इस भयानक हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग झुलस गए। एक की हालत गंभीर बताई जाती है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी।

 घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग के बीच में से परिवार के सदस्यों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। हादसे में यशपाल घई, उनका बेटा इंद्रपाल, बहू रुचि, मासूम बच्चे दीया और मंशा जिनकी उम्र 12 से 15 साल थी, समेत परिवार के 5 सदस्यों की आग में जिंदा जल गए। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग सहम से गए हैं।

एक पड़ोसी ने बताया कि जब वह खाना खाकर छत पर टहलने निकले तो उन्होंने धुआं निकलते देखा। वहीं मृतक के भाई राज घई ने कहा कि कुछ महीने पहले डबल डोर फ्रिज खरीदा था। उसका कंप्रेशर फटने के कारण यह हादसा हुआ है।

दमकल कर्मियों ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचे तो गैस की बदबू आ रही थी। हादसे के बाद सांसद सुशील रिंकू, एसपी सिटी-2 आदित्य और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। एसपी सिटी-2 आदित्य ने बताया कि अभी आग लगने के पुख्ता कारण पता नहीं चल सके हैं। हादसे की जांच जारी है। हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर जांच कर रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Terrible accident in Jalandhar: 5 people of the same family burnt alive in house fire; There was a stir in the area