You are currently viewing सिडनी में टीम इंडिया को मिला खराब खाना, गुस्सा होकर खिलाड़ियों ने किया लंच का बायकॉट

सिडनी में टीम इंडिया को मिला खराब खाना, गुस्सा होकर खिलाड़ियों ने किया लंच का बायकॉट

नई दिल्ली: भारतीय टीम 27 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। इसके लिए टीम इंडिया सिडनी पहुंच चुकी है। टीम इंडिया ने यहां प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्सा लिया। लेकिन अब एक बड़ा विवाद सामने आया है। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने खराब खाने को लेकर शिकायत की है।

टी20 वर्ल्ड कप में जीत से शुरूआत करने वाली टीम इंडिया को सिडनी में खराब लंच मिला। BCCI सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को प्रैक्टिस सेशन के बाद लंच में जैसा खाना मिला। उससे भारतीय खिलाड़ी खुश नहीं हैं। कल सिडनी में भारत का मुकाबला नीदरलैंड से है। खिलाड़ियों को जो भी खाना दिया गया है उसकी गुणवत्ता खराब है और वह ठंडा भी था। बीसीसीआई ने इसकी शिकायत ICC को कर दी है।

BCCI के सूत्रों को मुताबिक टीम इंडिया ने अभ्यास सत्र नहीं किया क्योंकि उसे ब्लैकटाउन (सिडनी के उपनगर) में अभ्यास स्थल की पेशकश की गई थी। उन्होंने मना कर दिया, क्योंकि यह उस होटल से 42 किलोमीटर दूर है। जहां वे ठहरे हुए हैं। टीम इंडिया को जो खाना परोसा गया वह अच्छा नहीं था। उन्हें सिर्फ सैंडविच दिया गया और उन्होंने आईसीसी को यह भी बताया कि सिडनी में अभ्यास सत्र के बाद दिया गया खाना ठंडा था। एक भारतीय टीम के सदस्य ने बताया, भोजन मानक के अनुरूप नहीं था। अभ्यास सत्र के बाद हम सैंडविच नहीं खा सकते हैं। कुछ खिलाड़ियों ने मैदान पर फलाफल खाया, जबकि बाकी ने होटल में खाना खाने का विकल्प चुना।

Team India got bad food in Sydney, angry players boycotted lunch