You are currently viewing स्वामी मोहन दास मॉडल स्कूल में मनाया गया टीचर्स डे, विद्यार्थियों द्वारा किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

स्वामी मोहन दास मॉडल स्कूल में मनाया गया टीचर्स डे, विद्यार्थियों द्वारा किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

जालंधर (PLN): “शिक्षक किसी भी देश की रीढ़ की हड्डी होते हैं, वह स्तंभ जिस पर सभी आकांक्षाएँ वास्तविकता में परिवर्तित होती हैं।” विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण और उन्हें आदर्श नागरिक के रूप में ढालने में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

डॉ. राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि देने और हमारे शिक्षकों के प्रयासों को स्वीकार करने के लिए, स्वामी मोहन दास मॉडल स्कूल, जालंधर के परिसर में ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हेड बॉय और हेड गर्ल ने कार्यभार संभाला और शिक्षकों के लिए पुरस्कारों के साथ-साथ रुचिकर उपाधियों का चयन किया।

बारहवीं कक्षा की एक छात्रा द्वारा आभार भाषण दिया गया, जिसमें शिक्षकों को उनके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया गया जो विद्यार्थियों को खुद एक बेहतर इंसान बनने में मदद करता है। रमाडा एनकोर में शिक्षकों के लिए मनोरंजक गतिविधियों और खेलों के साथ एक भव्य पार्टी का आयोजन किया गया, जहां शिक्षकों ने इसका भरपूर आनंद लिया।

इस अवसर पर चेयरमैन श्री लवनेंद्र वर्मा जी ने विद्यार्थियों को इतने अच्छे संस्कार और शिक्षा देने के लिए सभी अध्यापकों और प्रिंसिपल श्रीमती जतिंदर कौर मान को बधाई दी। स्टाफ ने इस दिन को अविस्मरणीय और आनंददायक बनाने के लिए मैनेजमेंट का धन्यवाद किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Om Visa (@om_visa)

Teachers Day celebrated in Swami Mohan Das Model School, cultural program organized by students