You are currently viewing तबलीगी अली हुसैन की कोरोना Positive रिपोर्ट ने मचाई खलबली. जालंधर के 19 गांव सील. नीचे पढ़ें पूरी News

तबलीगी अली हुसैन की कोरोना Positive रिपोर्ट ने मचाई खलबली. जालंधर के 19 गांव सील. नीचे पढ़ें पूरी News

करतारपुर ( भवनीत) जालंधर में आज 7 नए मामलों में एक पॉजिटिव केस गाँव तलवंडी भीला सब तहसील करतारपुर जिला जालंधर का है। जहाँ तबलीगी जमाती अली हुसैन पुत्र आलम हुसैन उम्र 19 जो कि गुज्जर जाति से सम्बंधित है । अली हुसेन के पॉजिटिव पाए जाने पर गांव भीला समेत अन्य 19 गावों को सील कर दिया गया है।  

नीचे पढ़ें लिस्ट 18 गावों के नाम