You are currently viewing जालंधर में यहां आधार कार्ड दिखाकर ले जाएं 35 रुपए किलो प्याज, फटाफट उठाएं लाभ

जालंधर में यहां आधार कार्ड दिखाकर ले जाएं 35 रुपए किलो प्याज, फटाफट उठाएं लाभ

जालंधर: पंजाब में प्याज की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के मद्देनजर, सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। आज, 8 अक्टूबर को जालंधर में उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा सिर्फ 35 रुपये प्रति किलो की दर पर प्याज उपलब्ध कराया जाएगा। यह विशेष सप्लाई मकसूदां सब्जी मंडी की दुकान नंबर 78 से सुबह 9 बजे से शुरू होगी और तब तक जारी रहेगी जब तक प्याज समाप्त नहीं हो जाता।

व्यापारियों का कहना है कि नासिक और राजस्थान से प्याज की फसल की कमी के कारण कीमतों में वृद्धि हुई है। हालांकि, अफगानिस्तान से प्याज की डिलीवरी के बाद दामों में गिरावट की उम्मीद जताई जा रही है। इसी बीच, केंद्र सरकार की योजना के तहत लोगों को 25 रुपये प्रति किलो के हिसाब से प्याज उपलब्ध कराने की योजना भी लागू की जाएगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

show-your-aadhar-card-here-in-jalandhar-and-take-onions-at-rs-35-per-kg-avail-the-benefits-immediately