लुधियाना: लुधियाना के चंद्र नगर इलाके में एक टेलर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला है। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी इम्हाज अली के रूप में हुई है। वह कुछ समय पहले ही इस इलाके में आया था और उसने ‘लीजा मेन टेलर्स’ नाम से एक दुकान खोली थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इम्हाज अली की दुकान के पीछे बने हॉल में उसका शव छत के गार्डर से लटकता मिला। दुकान के एक कर्मचारी ने जब शव देखा तो उसने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि, पुलिस मृतक के मोबाइल फोन की जांच कर रही है। इम्हाज अली के परिवार को सूचित कर दिया गया है और शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
फिलहाल, पुलिस इस मामले में सुसाइड की आशंका जता रही है। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। थाना हैबोवाल के ASI जिंदर लाल इस मामले की जांच कर रहे हैं।
Tailor’s body found hanging in Punjab he had opened his shop a few months ago; suicide suspected