मुंबई: आखिरकार 25 दिन से जिनकी तलाश हो रही थी, वो गुरुचरण सिंह आखिर मिल गए हैं। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोढ़ी का किरदार निभाकर घर-घर फेमस हुए ये एक्टर लापता थे। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले अभिनेता गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल की शाम को दिल्ली से मुंबई के लिए जाना था लेकिन वो बीच रास्ते से ही कही चले हए और पालम में रहने वाले उनके पिता ने उनसे फोन पर संपर्क नहीं होने पर स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी थी। वहीं अभ वो घर आ चुके हैं।
अच्छी बात ये है कि वो पूरी तरह से ठीक हैं और उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हैं। ऐसे में अब जब पुलिस ने उनसे पूछताछ की है तो उन्होंनो जो कुछ बताया है वो बेहद हैरान करने वाला है औऱ शायद कई सारे लोगों को उनकी बातों पर यकीन भी ना हो।
एक्टर ने खुलासा किया कि वह धार्मिक यात्रा पर गए थे। वह दुनियादारी छोड़कर घर से चले गए थे। इन 25 दिनों में वह कभी अमृतसर तो कभी लुधियाना में थे, उनके मुताबिक, वह कई शहरों के गुरुद्वारे में ठहरे थे और उन्हें जब इस बात का एहसास हुआ कि अब उनको घर लौट जाना चाहिए तो वह आ गए।
खबर ये भी आई थी कि एक्टर की शादी भी होने वाली थी और वह आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे थे, लेकिन उन्होंने अपने खाते से इस दौरान ट्रांजैक्शन किए थे। एटीएम से पैसे निकालने की फुटेज सामने आई थी। इसके साथ ही पुलिस तारक मेहता के सेट पर भी जाकर वहां के स्टार से पूछताछ कर चुकी थी।
‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ fame Sodhi returned home after 25 days