You are currently viewing स्वामी मोहन दास मॉडल स्कूल ने सीआरपीएफ के वीर जवानों के साथ मनाया रक्षा बंधन का त्योहार, DIGP गुरशक्ति सिंह सोढ़ी ने की कार्यक्रम के आयोजन की खूब सराहना

स्वामी मोहन दास मॉडल स्कूल ने सीआरपीएफ के वीर जवानों के साथ मनाया रक्षा बंधन का त्योहार, DIGP गुरशक्ति सिंह सोढ़ी ने की कार्यक्रम के आयोजन की खूब सराहना

-देश के जवानों को शुभकामनाएँ दिए बिना अधूरा है रक्षाबंधन का त्योहार: मुख्याध्यापिका श्रीमती जितेंद्र कौर मान

जालंधर (अमन बग्गा): स्वामी मोहन दास मॉडल स्कूल की तरफ से उत्साह से रक्षा बंधन का त्योहार मनाया गया। इस मौके विद्यार्थियों ने सीआरपीएफ परिसर में सैनिकों को राखी बांधी।

इस मौके डीआईजीपी गुरशक्ति सिंह सोढ़ी जी ने रक्षा बंधन कार्यक्रम के आयोजन की खूब खूब सराहना की। उन्होंने स्कूल की मुख्याध्यापिका श्रीमती जितेंद्र कौर मान और स्कूल प्रबंधन को धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा कि एक ऐसा अवसर है जिसे अधिकांश सैनिक अपने भाइयों और बहनों के साथ मनाने से रह जाते हैं क्योंकि वे अपने परिवार से दूर रहकर देश की रक्षा करते हुए ड्यूटी पर डटे रहते हैं। स्कूल की तरफ से सैनिकों के साथ राखी का त्योहार मनाने से विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना बढ़ती हैं।

इस मौके मुख्याध्यापिका श्रीमती जितेंद्र कौर मान ने कहा कि वीर सैनिकों की बहादुरी को सलाम करने, उन्हें प्रेरित करने और उनके प्रति हम भारतीयों के प्यार और सम्मान की भावना को दिखाने के लिए ही स्वामी मोहन दास मॉडल स्कूल, जालंधर द्वारा स्कूल की तरफ से ये पहल की गई है। इस मौके पर विशेष रूप से छात्राओं द्वारा हाथ से बनाई गई राखियाँ बहादुर सैनिकों की कलाई पर बांधी गईं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Om Visa (@om_visa)

Swami Mohan Das Model School celebrated the festival of Raksha Bandhan with the brave soldiers of CRPF