शिमला: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की डैहर उपतहसील की ग्राम पंचायत सलापड कालोनी के सीयू गांव का रहने वाला 80 वर्षीय बुजुर्ग सौजू राम अपनी 18 बकरियों को बीबीएमबी पावर हाउस सलापड के पास चरा रहा था, इसी दौरान सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ गया। बुजुर्ग और 18 बकरियां पानी के तेज बहाव की चपेट में आने से बह गई है।
सुंदरनगर के पुलिस उपाधीक्षक दिनेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि लापता बुजुर्ग की तलाश की जा रही है। उधर, सराज में बीती रात जोरदार बारिश हुई। इससे कई गांवों में बिजली गुल हो गई। जंजैहली मंडी सड़क मार्ग समेत कई रास्ते अवरुद्ध हो गए हैं।
Sutlej river’s water level increased, elderly and 18 goats drowned