जालंधर: पंजाब में लोकसभा चुनाव के तहत चुनावी गर्मी दिन ब दिन चरम सीमा पर जा रही है। परंतु अगर जालंधर सीट की बात करें तो यहां कई दिग्गज मैदान में हैं। लेकिन फिलहाल सबसे आगे सुनील कुमार रिंकू चल रहे हैं।
लगातार समाज के हर वर्ग का समर्थन रिंकू को मिलता दिख रहा है। चाहे ईसाई वर्ग की बात करें, चाहे मुस्लिम वर्ग की, चाहे दलित वर्ग की या सिख वर्ग की सभी दिल खोलकर रिंकू को समर्थन दे रहे हैं।
ऐसे में अभी भाजपा के दिग्गज नेताओं का रिंकू के पक्ष में प्रचार करना बाकी है। फिलहाल जिस प्रकार से समाज के हर वर्ग का रिंकू को समर्थन मिल रहा है, इसमें अब आम चर्चा छिड़ी हुई है कि रिंकू की जीत पक्की नजर आ रही है।
वैसे भी केंद्र में बीजेपी सरकार का आना लगभग तय माना जा रहा है। लोग मानते हैं कि पहले पंजाब में कई गलतियां की हैं। जब भी केंद्र में भाजपा होती है पंजाब में कोई और सरकार आ जाती है। इसके कारण पंजाब का विकास रुक जाता है।
ऐसे में अब लोग मन बना रहे हैं कि अगर केंद्र में मोदी सरकार का आना तय है तो जालंधर से भी रिंकू को ही जीता कर भेजा जाए।
Sushil Rinku is getting support from every section of the society, BJP is moving closer to victory.