You are currently viewing आसमान में छाए बादलों ने मजा किया किरकिरा, Surya Kiran Aerobatic Team का एयर शो रद्द

आसमान में छाए बादलों ने मजा किया किरकिरा, Surya Kiran Aerobatic Team का एयर शो रद्द

जालंधर । दो दिन से सूर्या किरण विमानों का एयर शो देखने का इंतजार कर रहे लोगों का आसमान में छाए बादलों में मजा किरकिरा कर दिया। शनिवार सुबह जालंधर कैंट के कटोच स्टेडियम मेंं लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी और आसमान में सूर्या किरण विमानों के दस्ते आ गए थे लेकिन एयर शो शुरू होने से पहले मौसम खराब हो गया और बादलों के अत्यंत नीचे होने की वजह से सूर्या किरण टीम ने अपना एयर शो रद्द कर दिया।

जिस कारण उत्सुकता से बैठे दर्शक निराश हो गए। लोग सुबह से ही बच्चों के साथ एयर शो देखने के लिए पहुंचे थे।शुक्रवार को भी जालंधर में एयर शो का आयोजन किया गया था। एक घंटे चले इस एयर शो को सभी शहरवासियों ने काफी सराहा था। आपको बता दें कि भारत-पाक के बीच 1971 में हुए युद्ध को 50 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर पंजाब के जालंधर कैंट में गोल्डन जुबली समारोह आयोजित किया गया। इसमें भारतीय वायु सेना (IAF) की सूर्यकिरण टीम ने एयर शो दिखाना था। हालांकि इसी बीच मौसम की वजह से इसे रद्द कर दिया गया।

 

Surya Kiran Aerobatic Team air show canceled