You are currently viewing श्रीनगर से जालंधर में होती थी सप्लाई, CIA स्टाफ ने 52 किलो चूरा पोस्त समेत 2 तस्कर किए गिरफ्तार

श्रीनगर से जालंधर में होती थी सप्लाई, CIA स्टाफ ने 52 किलो चूरा पोस्त समेत 2 तस्कर किए गिरफ्तार

जालंधर: जालंधर सिटी पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान के तहत दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 52 किलो पोस्त बरामद किया है। पकड़े गए दो तस्कर किसी को इतनी बड़ी मात्रा में सप्लाई करने जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही सीआईए स्टाफ ने उन्हें पकड़ लिया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पकड़े गए ड्रग तस्करों के पास राजस्थान या मध्य प्रदेश से पोस्त की आपूर्ति नहीं थी बल्कि, यह पड़ोसी राज्य जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से लाई जाती थी।

सीआईए जालंधर के प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि सब-इंस्पेक्टर सुखराज सिंह ने सीआईए स्टाफ के साथ सूर्या एन्क्लेव के पास टी प्वाइंट पर पीर बाबा की दरगाह के पास नाका लगाया था। नाके की ओर उसने दिल्ली नंबर की वेंटो कार DL-8CBY-0273 को आते देखा। टी प्वाइंट पर पुलिस को देख कार चालक ने तुरंत कार घुमाई और भागने लगा। सीआईए स्टाफ ने पीछे से आ रही कार को रोका।

कार में ड्राइविंग सीट पर बैठे व्यक्ति का नाम पूछने पर उसने कहा कि उसका नाम तारा चंद पुत्र हरबंस लाल है और वह गारमेंट स्ट्रीट, जंडियाला रोड, तरनतारन का रहने वाला है। जबकि कार में सवार दूसरे व्यक्ति ने चमनलाल के पुत्र अजय कुमार के रूप में अपना नाम बताया और कहा कि वह बाग कर्मा बख्श पंजपीर जालानेर का है और गांव में अंडे देता है। तलाशी लेने पर कार से 52 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।

Supply was from Srinagar to Jalandhar, CIA staff arrested 2 smugglers including 52 kg of sawdust poppy