You are currently viewing अभी धरती पर नहीं लौट पाएंगी सुनीता विलियम्स, करना पड़ेगा और इंतजार; पढ़ें ताजा अपडेट

अभी धरती पर नहीं लौट पाएंगी सुनीता विलियम्स, करना पड़ेगा और इंतजार; पढ़ें ताजा अपडेट

नई दिल्ली: अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की पृथ्वी पर वापसी में एक बार फिर देरी होने की आशंका है। अंतरिक्ष में फंसे इन दोनों अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी के लिए अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा द्वारा क्रू-10 नामक एक विशेष यान भेजने की योजना थी, लेकिन तकनीकी कारणों से इसकी लॉन्चिंग को स्थगित कर दिया गया है।

नासा ने जानकारी दी है कि क्रू-10 के हाइड्रोलिक सिस्टम में कुछ तकनीकी खराबी आने के कारण लॉन्चिंग को रोकना पड़ा। क्रू-10 मिशन, सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह क्रू-9 का स्थान लेने वाला है। क्रू-9 ही वह यान है जिसके द्वारा सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पहुंचे थे। नासा ने पूर्व में स्पष्ट किया था कि क्रू-9 अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से तभी वापस आ सकता है जब क्रू-10 सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में लॉन्च हो जाए।

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्यक्तिगत रूप से सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की सुरक्षित वापसी में गहरी रुचि ले रहे हैं। उन्होंने स्पेस एक्स के मालिक एलन मस्क को भी इस मिशन की जिम्मेदारी सौंपी है। कुछ दिनों पहले, राष्ट्रपति ट्रंप ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि वर्तमान राष्ट्रपति बाइडेन ने सुनीता और बुच विल्मोर को अंतरिक्ष में ‘छोड़ दिया’ है। उन्होंने यह भी बताया कि इस विषय पर एलन मस्क से उनकी चर्चा हुई है और मस्क ने इस कार्य के लिए सहमति व्यक्त की है।

नासा के नवीनतम अपडेट के अनुसार, क्रू-10 की अगली संभावित लॉन्चिंग गुरुवार, 17 मार्च को हो सकती है। हालांकि, नासा ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह तारीख अभी निश्चित नहीं है और लॉन्चिंग मौसम और अन्य कारकों पर निर्भर करेगी। क्रू-10, स्पेस एक्स की मानव अंतरिक्ष परिवहन प्रणाली का 10वां क्रू रोटेशन मिशन है। इस देरी के कारण सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के पृथ्वी पर लौटने का समय और अनिश्चित हो गया है।

Sunita Williams will not be able to return to Earth