You are currently viewing ‘घरवापसी’ का काउंटडाउन शुरू….Sunita Williams अंतरिक्ष स्टेशन से धरती के लिए रवाना; जानें कितना समय लगेगा

‘घरवापसी’ का काउंटडाउन शुरू….Sunita Williams अंतरिक्ष स्टेशन से धरती के लिए रवाना; जानें कितना समय लगेगा

नई दिल्ली: भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विलमोर अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से धरती की ओर लौट रहे हैं। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने जानकारी दी है कि अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर स्पेसक्राफ्ट रवाना हो गया है और वे पृथ्वी की ओर अपनी यात्रा पर हैं। अंतरिक्ष स्टेशन से क्रू-9 को हटा दिया गया है।

19 मार्च को सुबह 02.41 बजे डीऑर्बिट बर्न (वायुमंडल में यान का प्रवेश) होगा। सुबह 03.27 बजे समुद्र में यान की लैंडिंग होगी। सुबह 05.00 बजे पृथ्वी पर वापसी के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। ये सब चीजें होने के बाद भारतीय समयानुसार 19 मार्च 2025 को सुनीता और बुच की वापसी होगी। सुनीता और बुल को धरती पर लौटने में कुल 17 घंटे लगेंगे।

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर, दोनों ने पिछले साल 5 जून को बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान की पहली चालक दल परीक्षण उड़ान (क्रू टेस्ट फ्लाइट) पर बैठकर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए उड़ान भरी थी। मिशन केवल 10 दिन का था लेकिन स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में तकनीकी खराबी आने की वजह से दोनों धरती पर वापस नहीं आ सके।

10 दिन का मिशन 9 महीने से अधिक के इंतजार में बदल गया। अब यह जोड़ी स्पेस स्टेशन पर मौजूद दो अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ वापस आ रही है।

Sunita Williams leaves the space station for Earth