You are currently viewing पंजाब में ‘राजनीतिक जासूसी’ पर सियासी घमासान: सुनील जाखड़ ने CM मान पर लगाया खुफिया एजेंसी के दुरुपयोग का आरोप, राज्यपाल से मांगी न्यायिक जांच

पंजाब में ‘राजनीतिक जासूसी’ पर सियासी घमासान: सुनील जाखड़ ने CM मान पर लगाया खुफिया एजेंसी के दुरुपयोग का आरोप, राज्यपाल से मांगी न्यायिक जांच

अमृतसर: पंजाब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने गुरुवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान पर राज्य की खुफिया एजेंसी का ‘राजनीतिक जासूसी’ के लिए दुरुपयोग करने का गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर जाखड़ ने राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया को पत्र लिखकर न्यायिक अथवा किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने की मांग की है।

राज्यपाल को लिखे अपने पत्र में, जाखड़ ने मुख्यमंत्री मान द्वारा पिछले महीने विधानसभा के बजट सत्र के दौरान दिए गए एक बयान का विशेष रूप से उल्लेख किया है। इस बयान में सीएम मान ने कथित तौर पर कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल और पार्टी विधायकों की दिल्ली में हुई एक बैठक का संदर्भ देते हुए कहा था, “मैं सरकार में हूं, मेरे पास इंटेलिजेंस की खबरें आती हैं।”

भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह बयान कोई सामान्य टिप्पणी नहीं थी, बल्कि यह इस बात का स्पष्ट संकेत था कि राज्य की खुफिया मशीनरी का इस्तेमाल राजनीतिक विरोधियों और अन्य दलों की गतिविधियों पर गुप्त रूप से नजर रखने के लिए किया जा रहा है। जाखड़ ने सीधे तौर पर आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान अपने राजनीतिक विरोधियों की जासूसी करने के लिए सरकारी खुफिया तंत्र का दुरुपयोग कर रहे हैं। उन्होंने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल निष्पक्ष जांच की आवश्यकता पर बल दिया है।

Sunil Jakhar accuses CM Mann of misusing intelligence agency