You are currently viewing सुखबीर बादल को अकाल तख्त ने सुनाई सजा, साफ करेंगे झूठे बर्तन, गले में पहननी होगी तन्खैइया घोषित किए जाने की तख्ती

सुखबीर बादल को अकाल तख्त ने सुनाई सजा, साफ करेंगे झूठे बर्तन, गले में पहननी होगी तन्खैइया घोषित किए जाने की तख्ती

चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने अकाली सरकार के दौरान हुई सभी गलतियों को स्वीकार कर लिया है। जिसके बाद सुखबीर बादल और अन्य अकाली नेताओं को धार्मिक सजा का ऐलान किया गया। सुखबीर सिंह बादल 5 गुरु घरों के बाहर हाथ में भाले लेकर सेवादार की सेवा करेंगे। यह सेवा सुबह 9-10 बजे तक रहेगी। इसके बाद एक घंटे तक लंगर में जूठे बर्तन को साफ करेंगे। इसके अलावा सुखबीर सिंह बादल कीर्तन सुनेंगे और सुखमनी साहिब का पाठ करेंगे।

धार्मिक सजा के तौर पर सुखबीर सिंह बादल सहित कोर कमेटी मेंबर और साल 2015 में कैबिनेट मेंबर रहे नेता 3 दिसंबर को 12 बजे से लेकर 1 बजे तक बाथरूम साफ करेंगे। जिसके बाद नहाकर वो लंगर घर में सेवा करेंगे। बाद में श्री सुखमणि साहिब का पाठ करना होगा। श्री दरबार साहिब के बाहर बरछा लेकर बैठेंगे। उन्हें गले में तन्खैइया घोषित किए जाने की तख्ती पहननी होगी।

सुखबीर सिंह बादल के अपराध
– सरकार में सांप्रदायिक मुद्दों से ध्यान भटकना
– सिख युवाओं पर अत्याचार करने वाले अधिकारियों को पदोन्नति दी गई
– राम रहीम के खिलाफ दर्ज केस वापस ले लिया गया
– उन्होंने चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर जत्थेदारों को बुलाया और राम रहीम को माफ करने को कहा
– पवित्र छवियों की चोरी और अपमान के मामलों की जांच नहीं की गई
– संगत पर लाठीचार्ज और फायरिंग की गई
– युवाओं पर हुए अत्याचार की जांच के लिए कोई कमेटी नहीं बनी
– शिरोमणि कमेटी की ओर से राम रहीम के माफीनामे के विज्ञापन छपवाए गए

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Sukhbir Badal sentenced by Akal Takht, will have to clean utensils