You are currently viewing VIDEO: जालंधर में सुखबीर बादल का भारी विरोध, किसानों ने गाड़ी पर फेंका जूता; काले झंडे भी दिखाए

VIDEO: जालंधर में सुखबीर बादल का भारी विरोध, किसानों ने गाड़ी पर फेंका जूता; काले झंडे भी दिखाए

जालंधर: केंद्र के कृषि कानूनों को लेकर जालंधर में आज अकाली दल के प्रमुख सुखबीर बादल का किसानों द्वारा विरोध किया गया। किसानों ने सुखबीर बादल की गाड़ी पर जूता फेंका और काले झंडे भी दिखाए। दरअसल, शनिवार की रैली से पहले ही डीएवी विश्वविद्यालय के पास किसानों ने सुखबीर बादल का विरोध करना शुरू कर दिया। बड़ी गिनती में किसान पठानकोट चौक में इक्ट्ठे हुए और सुखबीर बादल का विरोध किया। जब सुखबीर की रैली वहां से गुजरी तब किसानों ने उसपर जूता भी फेंका।

सड़क किनारे खड़े किसानों द्वारा फेंका गया जूता उनकी कार के टायर में जा लगा। इसके बाद पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर सुखबीर के काफिले को खदेड़ दिया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात था। इस दौरान पठानकोट चौक पर ट्रैफिक जान हेने के कारण वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Sukhbir Badal protests in Jalandhar, farmers throw shoes at the car; show black flags