You are currently viewing सुखबीर बादल लगातार चौथी बार बने शिरोमणि अकाली दल के प्रधान, निर्विरोध हुआ चुनाव

सुखबीर बादल लगातार चौथी बार बने शिरोमणि अकाली दल के प्रधान, निर्विरोध हुआ चुनाव

अमृतसर: शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की कमान एक बार फिर सुखबीर सिंह बादल के हाथों में आ गई है। शनिवार को अमृतसर स्थित तेजा सिंह समुंदरी हॉल में आयोजित पार्टी की जनरल डेलीगेट बैठक में उन्हें सर्वसम्मति से लगातार चौथी बार पार्टी का अध्यक्ष चुन लिया गया। उनके मुकाबले किसी अन्य उम्मीदवार ने दावेदारी पेश नहीं की, जिससे उनका चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ।

बैठक की कार्यवाही के दौरान, पार्टी के वरिष्ठ नेता सरदार बलविंदर सिंह भुंदर ने अध्यक्ष पद के लिए सुखबीर सिंह बादल के नाम का प्रस्ताव पेश किया। इस प्रस्ताव का दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना और वरिष्ठ अकाली नेता महेश इंदर सिंह ग्रेवाल ने तुरंत समर्थन किया।

इसके बाद, हॉल में मौजूद सैकड़ों डेलीगेट्स (प्रतिनिधियों) ने “बोले सो निहाल, सत श्री अकाल” के जोरदार जयकारों के साथ सुखबीर सिंह बादल के नाम पर अपनी मुहर लगा दी। चूंकि अध्यक्ष पद के लिए किसी अन्य नेता का नाम प्रस्तावित नहीं हुआ, इसलिए बैठक के लिए नियुक्त चुनाव अधिकारी जत्थेदार गुलज़ार सिंह रणीके ने औपचारिक रूप से सुखबीर सिंह बादल को शिरोमणि अकाली दल का अध्यक्ष घोषित कर दिया।

गौरतलब है कि सुखबीर सिंह बादल का यह पार्टी अध्यक्ष के तौर पर लगातार चौथा कार्यकाल होगा। उनकी ताजपोशी से अकाली दल के कैडर में उत्साह देखा गया।

Sukhbir Badal became the head of Shiromani Akali Dal