जयपुर: एक पुलिसकर्मी की सतर्कता से एक युवक की जान बच गई। युवक फेसबुक लाइव आकर सुसाइड करने की कोशिश कर रहा था। पुलिसकर्मी ने युवक की लोकेशन निकालकर होटल स्टाफ को सूचित किया, जिसके बाद युवक को फंदे से लटकने से पहले ही बचा लिया गया।
शनिवार रात करीब 9:39 बजे जयपुर के बगरू थाना इलाके के एक युवक ने फेसबुक लाइव आकर अपनी समस्या बताते हुए जान देने की बात की। यह जानकारी जब गांव के लोगों को लगी तो उन्होंने हेड कॉन्स्टेबल दिनेश शर्मा को सूचित किया।
दिनेश शर्मा ने तुरंत युवक की लोकेशन निकाली और होटल स्टाफ को सूचना दी। उन्होंने स्टाफ से कहा कि वे युवक के कमरे का दरवाजा तोड़कर उसे बचा लें। होटल स्टाफ ने दिनेश शर्मा के निर्देशों का पालन करते हुए युवक को फंदे से लटकने से पहले ही बचा लिया।
युवक को मेडिकल जांच के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। बताया जाता है कि युवक की पत्नी ने दूसरी शादी कर ली थी, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान था। डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने हेड कॉन्स्टेबल दिनेश शर्मा की सराहना की है। उन्होंने बताया कि दिनेश शर्मा की सतर्कता से एक इंसान की जान बच गई।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Suicide attempt on FB Live, youth’s life saved by breaking the hotel door due to alertness of policeman