You are currently viewing Watch Trailer: Actor का ऐसा जुनून, फिल्म के लिए जिंदा कंकाल में हुआ तब्दील; ट्रांसफॉर्मेशन देख फटी रह जाएंगी आंखें

Watch Trailer: Actor का ऐसा जुनून, फिल्म के लिए जिंदा कंकाल में हुआ तब्दील; ट्रांसफॉर्मेशन देख फटी रह जाएंगी आंखें

मुंबई: हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता किलियन मर्फी एक बार फिर अपने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन से चर्चा में आ गए हैं। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ’28 इयर्स लेटर’ के ट्रेलर में किलियन मर्फी का एक ऐसा रूप देखने को मिला है जिसने दर्शकों को हैरान कर दिया है। फिल्म के ट्रेलर में किलियन मर्फी एक जिंदा कंकाल की तरह नजर आ रहे हैं, जिसने उनके फैंस को चौंका दिया है।

’28 इयर्स लेटर’ साल 2002 में रिलीज हुई ’28 डेज लेटर’ फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है। इस फिल्म में किलियन मर्फी एक बार फिर जिम नाम के किरदार में नजर आ रहे हैं। लेकिन इस बार वह एक जॉम्बी के रूप में दिखाई दे रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर में किलियन का यह रूप इतना डरावना है कि दर्शक अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं।

किलियन मर्फी अपने किरदारों के लिए हमेशा ही जाने जाते हैं। वह अपने किरदार में पूरी तरह से ढल जाते हैं। ’28 इयर्स लेटर’ के लिए भी उन्होंने काफी मेहनत की है और अपने शरीर को इस तरह से ढाला है कि वह एक जिंदा कंकाल की तरह लग रहे हैं।

देखें Trailer-

किलियन मर्फी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि वह इन दिनों वीगन बनने की कोशिश कर रहे हैं। वह ज्यादातर प्लांट बेस्ड आहार लेते हैं। उन्होंने अपनी फिल्म ‘ओपनहाइमर’ के लिए भी इसी तरह वजन घटाया था। वीगन बनने से पहले अभिनेता 15 साल वेजिटेरियन रहे थे।

किलियन मर्फी के इस ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर उनके फैंस काफी उत्साहित हैं। सोशल मीडिया पर उनके इस रूप की काफी चर्चा हो रही है। फैंस उनके इस जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन की तारीफ कर रहे हैं।

Such was the passion of the actor that he turned into a living skeleton for the film