लुधियाना: लुधियाना चंडीगढ़ रोड एलआईजी फ्लैट्स से एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर की मौत का मामला सामने आया है। मृतक सब-इंस्पेक्टर की पहचान रविंदर सिंह के रूप में हुई है। वह पुलिस लाइन लुधियाना में तैनात थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
मामले की जांच करने मौके पर पहुंचे एसीपी ने बताया कि क्या उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि पुलिसकर्मी का शव एलआईजी फ्लैट में पड़ा है। जो पुलिस लाइन में तैनात था। उन्होंने कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं। साथ ही इस मौके पर एफएसएल टीम को भी आमंत्रित किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक रविंदर सिंह गुरदासपुर का रहने वाला था। सूचना मिलते ही उसके परिजन भी मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि रविंदर सिंह काफी समय से एलआईजी फ्लैट में रह रहे थे। इस मामले में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सब-इंस्पेक्टर के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।
Sub-inspector dies under mysterious circumstances in Ludhiana body found in LIG flat