चंडीगढ़: पंजाब में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए विजिलेंस ब्यूरो ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। ब्यूरो ने फतेहगढ़ साहिब जिले के थाना सरहिंद क्षेत्र अंतर्गत नबीपुर पुलिस चौकी के इंचार्ज, सब-इंस्पेक्टर मनदीप सिंह को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
विजिलेंस ब्यूरो के अनुसार, लुधियाना निवासी विनीत कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि सब-इंस्पेक्टर मनदीप सिंह उनसे एक सड़क हादसे में शामिल उनकी दो एंबुलेंस छोड़ने के बदले 25,000 रुपये की रिश्वत मांग रहा है। बाद में दोनों पक्षों के बीच 20,000 रुपये में सौदा तय हुआ और आरोपी ने पहले ही 5,000 रुपये ले लिए थे।
विजिलेंस ब्यूरो ने शिकायतकर्ता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एक जाल बिछाया। दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में आरोपी सब-इंस्पेक्टर को शेष 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। विजिलेंस ब्यूरो ने आरोपी सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
View this post on Instagram
पंजाब विजिलेंस का एक्शन, सब इंस्पेक्टर को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा; एंबुलेंस छोड़ने बदले मांगे थे 20 हजार रुपए