You are currently viewing विद्यार्थी ध्यान दें: कड़ाके की ठंड के कारण पंजाब में बदला स्कूलों का समय, जानें नया टाइम टेबल

विद्यार्थी ध्यान दें: कड़ाके की ठंड के कारण पंजाब में बदला स्कूलों का समय, जानें नया टाइम टेबल

चंडीगढ़ः पंजाब में पड़ रही गहरी धुंध और खराब मौसम के मद्देनजर शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के सभी सरकारी, एडेड और प्राइवेट स्कूलों में 24 दिसंबर से 15 जनवरी तक समय में बदलाव कर दिया गया है। शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में सुखजीतपाल सिंह डायरेक्टर शिक्षा विभाग द्वारा पत्र जारी किया गया है कि 24 दिसंबर से 15 दिसंबर तक सारे प्राइमरी स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक और सारे मिडल/ हाई/ सीनियर सेकेंडरी का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे होगा। पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि डब्ल शिफ्ट वाले सारे स्कूलों का समय पहले की तरह ही रहेगा।