चंडीगढ़: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए मुफ्त स्कूल बस सेवा शुरू की है। इस नई पहल के तहत, अब सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे भी निजी स्कूलों के छात्रों की तरह बसों में आराम से स्कूल आ-जा सकेंगे। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने इस योजना को विद्यार्थियों के लिए एक ऐतिहासिक कदम बताया है।
इस योजना को लागू करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को अब बसों में सफर करते देखकर उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि पहले किसी भी सरकार ने ऐसी सुविधा की कल्पना तक नहीं की थी। पंजाब सरकार ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में लगभग 205 स्कूलों के लिए बस सेवा शुरू की है, जिनमें 118 प्रतिष्ठित स्कूल भी शामिल हैं। यह मुफ्त परिवहन सुविधा इन विद्यालयों में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जाएगी।
इस योजना का एक बड़ा लाभ यह भी है कि इससे छात्रों के अभिभावकों पर पड़ने वाला वित्तीय बोझ काफी हद तक कम हो जाएगा। निजी स्कूल जहां बच्चों के लिए बस सेवा के नाम पर भारी फीस वसूलते हैं, वहीं अब पंजाब सरकार यह सुविधा मुफ्त में प्रदान कर रही है। इससे न केवल छात्रों को बेहतर और सुरक्षित यात्रा सुविधा मिलेगी, बल्कि उनके परिवारों को भी आर्थिक रूप से राहत मिलेगी।
इस मुफ्त बस सेवा से लगभग 10,448 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे, जिनमें 7,698 लड़कियां और 2,740 लड़के शामिल हैं। यह योजना केवल ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ के विद्यार्थियों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह पूरे राज्य के अन्य सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए भी लागू की गई है। पंजाब सरकार का यह कदम शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव साबित हो रहा है, जिससे सरकारी स्कूलों की छवि सुधरेगी और विद्यार्थियों का मनोबल भी ऊंचा होगा।
View this post on Instagram
students of government schools will now get this big facility for free