जालंधर (अमन बग्गा): जीएनडीयू द्वारा ली गई बीएड 3 सेमेस्टर की परीक्षा में डिप्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन, ढिलवां का शानदार परिणाम रहा। कॉलेज के सभी छात्राओं ने पहली डिवीजन में परीक्षा पास की। प्रिंसिपल डॉ. मुकेश ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवानी मेहता ने 77.4 प्रतिशत अंक के साथ कॉलेज में पहला, रशविंदर कौर ने 76.5 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा, सुमीत बग्गा ने 76.3 प्रतिशत अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
प्रिंसिपल डॉ. मुकेश ने सभी विद्यार्थियों को इस शानदार सफलता के लिए सम्मानित किया और आने वाले बाकी सेमेस्टर में भी इसी तरह अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। एमडी सरदार तरविंदर सिंह और सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने अच्छे परिणाम के लिए छात्राओं के साथ – साथ उनके टीचर्स और विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी शुभकामनाएं दी और कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने वाले विद्यार्थियों के लिए डिप्स संस्थान के दरवाजे हमेशा खुले है।
Students of DIPS College of Education passed the examination in the first class