जालंधर (अमन बग्गा): हंसराज महिला महाविद्यालय की कैमिस्ट्री विभाग की छात्राओं ने सीएसआईआर नेट परीक्षा पास कर कालेज का नाम रोशन किया है। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अल्का ने नेट जेआरएफ एवं लेकचरशिप आल इंडिया रैंक 100 के साथ पास की है तथा नवजीत कौर ने लेक्चरशिप आल इंडिया रैंक 46 के साथ पास की है। उन्होंने विभागाध्यक्षा श्रीमती दीपशिखा एवं डॉ. वंदना को भी बधाई दी।
खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200
Students of Chemistry Department of HMV brought glory to the college passed CSIR NET exam