You are currently viewing विद्यार्थी ध्यान दें: जानें कब आ सकता है CBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, बोर्ड सेक्रेटरी ने दी जानकारी

विद्यार्थी ध्यान दें: जानें कब आ सकता है CBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, बोर्ड सेक्रेटरी ने दी जानकारी

नई दिल्ली: सीबीएसई 10वीं के बाद 12वीं की परीक्षा कैंसिल होने का भी निर्णय हो चुका है। अब छात्रों और अभ‍िभावकों की नजर रिजल्ट पर है। CBSE 10th और 12th Result पर बोर्ड के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने गुरुवार को प्रत‍िक्र‍िया देते हुए कहा क‍ि 12वीं का रिजल्ट अगस्त से पहले आने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि देश के उच्च शिक्षा संस्थानों, विदेशी विश्वविद्यालयों में प्रवेश अगस्त के आसपास होता है। बोर्ड का प्रयास है कि परिणाम उससे पहले आ सकें। बोर्ड बारहवीं कक्षा के लिए मार्किंग क्राइ‍टेरिया को अंतिम रूप देने पर काम कर रहा है। इसके लिए हम स्कूलों और छात्रों से सुझाव लेंगे।

उन्होंने कहा कि बारहवीं कक्षा के लिए मानदंड निर्धारित करने में कुछ समय लगेगा। इसके अलावा दसवीं के रिजल्ट के बारे में कहा कि दसवीं कक्षा के परिणाम अब कंपाइल किए जा रहे हैं। संभव है कि दसवीं के रिजल्ट इसी माह के अंत तक आ सकें।

Students Note: Know when CBSE 10th and 12th results can come, Board Secretary gave information