You are currently viewing Students ध्यान दें: पहले चरण की परीक्षा की तारीख जारी, 30 नवंबर से 22 दिसंबर के बीच होंगे CBSE 10वीं-12वीं के Exams

Students ध्यान दें: पहले चरण की परीक्षा की तारीख जारी, 30 नवंबर से 22 दिसंबर के बीच होंगे CBSE 10वीं-12वीं के Exams

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 10वीं और 12वीं के चरण- एक परी क्षा की तारीखें जारी कर दी गयी है। सीबीएसई कक्षा 10 के छात्रों की परीक्षा 30 नवंबर से 11 दिसंबर तक चलेंगीं, वहीं वहीं कक्षा 12 के छात्रों की मुख्य विषयों की परीक्षाएं एक दिसंबर से 22 दिसंबर तक चलेंगी। 12वीं कक्षा में 19 मुख्य विषयों की ही परीक्षा होगी जबकि कक्षा 10 में सात मुख्य विषयों की परीक्षा होगी।

सीबीएसई चरण एक की परीक्षा में कोई भी छात्र फेल नहीं होगा। छात्रों को परीक्षा में कम अंक आने के बाद न तो ‘कंपार्टमेंट’ देना होगा और ना ही परीक्षा दोबारा देनी पड़ेगी। बोर्ड द्वारा परीक्षा के बाद छात्रों को उनके अंक बताए जाएंगे। इसकी जानकारी सीबीएसई ने सभी स्कूलों को दे दी है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट से सीबीएसई ‘डेट शीट’ डाउनलोड कर सकते हैं। सीबीएसई के अनुसार, चरण एक की परीक्षा 90 मिनट की होगी।

Students Note: Date of first phase exam released, CBSE 10th-12th Exams will be held from 30 November to 22 December