You are currently viewing उदयपुर आश्रम में संत श्री आशाराम बापू जी की प्रेरणा से सम्पन्न हुआ विद्यार्थी शिविर, शिक्षक दिवस पर 250 विद्यार्थियों को मिला यह अमूल्य उपहार

उदयपुर आश्रम में संत श्री आशाराम बापू जी की प्रेरणा से सम्पन्न हुआ विद्यार्थी शिविर, शिक्षक दिवस पर 250 विद्यार्थियों को मिला यह अमूल्य उपहार

जालंधर: संत श्री आशारामजी बापू द्वारा प्रेरित श्री योग वेदांत सेवा समिति के तत्वावधान में डबोक,उदयपुर आश्रम में एक दिवसीय विद्यार्थी शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 250 बच्चों ने भाग लिया। मौजूद विद्यार्थियों को योगा, प्राणायाम, स्वास्थवर्धक सूक्ष्म क्रियाएं सिखाई गई। इसके साथ ही उन्हें संयम, सदाचार, पढ़ाई में मन कैसे लगे, परीक्षा में अच्छे अंक कैसे आएं, बुद्धि बढ़ाने के उपाय आदि तमाम जानकारियां दी गई। शिक्षक दिवस पर ऐसा उत्तम उपहार विद्यार्थियों के लिए वरदान स्वरूप है।

आश्रम की संचालिका सुशीला दीदी ने जानकारी देते हुए बताया कि आजकल पाश्चात्य संस्कृति से रंगे हुए माहौल में विद्यार्थी वर्ग के लिए ऐसे शिविरों का आयोजन देश भर में किया जाता है ताकि आज का विद्यार्थी वर्ग जो अपनी संस्कृति को ही भूल चुका है उसकी अहमियत को समझे। मुख्य अतिथि श्री पुष्कर जी महाराज ने दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारम्भ किया, कार्यक्रम के सत्र पूनम दीदी,रिंकू बहन व रमणीक भाई ने बहुत ही रोचक तरीके से लिए।

कार्यक्रम के अंतिम दौर में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को आकर्षक पुरस्कार भी दिए गए। इस मौके पर कमल रायजादा जी,गिरीश जोशी ,राजू सचदेव, ललिता बहन,केसर बहन, आदि मौजूद रहे।

Student camp was completed in Udaipur Ashram with the inspiration of Sant Shri Asharam Bapu ji, 250 students got this priceless gift on Teacher’s Day