नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर से एक बेहद दुखद और हैरान करने वाली खबर सामने आई है। जिले के हिंगना तालुका स्थित गुमगांव में आवारा कुत्तों के एक झुंड ने चार साल की एक मासूम बच्ची पर हमला कर दिया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना गुरुवार को हुई, जिसने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
गुमगांव निवासी रामसिंह और लक्ष्मी का परिवार, जिसमें उनकी तीन बेटियां और दो बेटे शामिल हैं, पिछले कुछ वर्षों से लक्ष्मी की मां रेखा रामटेके के साथ रह रहा था। रोजाना की तरह कल भी लक्ष्मी और रेखा अपने घर के कपड़े धोने के लिए गांव के पास स्थित नदी पर गई थीं। इस दौरान लक्ष्मी की चार वर्षीय बेटी हर्षिता भी उनके साथ थी। जब उसकी दादी और मां नदी के किनारे काम कर रही थीं, तब हर्षिता पास के पुल के नीचे खेल रही थी। तभी अचानक आवारा कुत्तों के एक झुंड ने बच्ची पर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह से नोच डाला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जब कुछ लोग नदी की ओर दौड़े, तो उन्होंने हर्षिता को खून से लथपथ मृत पाया। इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और लोगों में आवारा कुत्तों के बढ़ते खतरे को लेकर गहरा आक्रोश है। यह घटना एक बार फिर आवारा कुत्तों के हमलों और उनसे होने वाली मौतों के गंभीर मुद्दे को सामने लाती है।
View this post on Instagram
Stray dogs wreaked havoc, a 4-year-old girl was mauled to death