चंडीगढ़: पंजाब में पिछले दिनों आई तेज आंधी और तूफान के कारण पावरकॉम (PSPCL) को भारी नुकसान हुआ है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, विभाग को करीब 5.50 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है। इस आंधी से सबसे ज्यादा नुकसान 11 केवी ट्रांसमिशन लाइनों को पहुंचा है।
तूफान का असर इतना था कि पटियाला, संगरूर और बरनाला जिलों में लगभग 50 बिजली ग्रिडों की लाइनें प्रभावित हुईं। हालांकि, पावरकॉम ने युद्धस्तर पर काम करते हुए जल्द से जल्द बिजली सप्लाई बहाल कर उपभोक्ताओं को राहत दी है।
पीएसपीसीएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नुकसान का विवरण देते हुए बताया कि नाभा से भवानीगढ़ ग्रिड तक जाने वाली 220 केवी ट्रांसमिशन लाइन और कई टावर क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे विभाग को लगभग 3 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इसके अलावा, करीब 2,000 बिजली के खंभे और 100 ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिनका नुकसान करीब 2.5 करोड़ रुपये आंका गया है। अधिकारियों ने बताया कि कृषि क्षेत्र को हुए नुकसान का आकलन अभी किया जाना बाकी है।
एक अधिकारी ने बताया कि मालवा के इलाकों में बिजली आपूर्ति विशेष रूप से प्रभावित हुई थी। नियमित कॉलोनियों में तो कुछ घंटों में ही आपूर्ति बहाल कर दी गई, लेकिन झुग्गी-झोपड़ियों और अवैध कॉलोनियों में बिजली बहाल करने में लगभग 8 से 10 घंटे का समय लगा। इस तूफान के कारण मालवा क्षेत्र में सैकड़ों पेड़ भी जड़ से उखड़ गए, जिससे मलेरकोटला, पटियाला, संगरूर और बरनाला जैसे इलाकों में बिजली आपूर्ति और बाधित हुई। एक कृषि अधिकारी के अनुसार, इस आंधी के कारण गेहूं उत्पादकों को उनकी उपज का करीब 2-3 प्रतिशत नुकसान होने की संभावना है।
View this post on Instagram
Storm wreaks havoc in Punjab, Powercom suffers losses of Rs 5.50 crore