You are currently viewing जालंधर में गोलियां चलने से हड़कंप, राज नगर में पुलिस के साथ हुई भिड़ंत में तीन बदमाश काबू

जालंधर में गोलियां चलने से हड़कंप, राज नगर में पुलिस के साथ हुई भिड़ंत में तीन बदमाश काबू

जालंधर: जालंधर में आज उस समय हड़कंप मच गया जब राज नगर में पुलिस और बदमाशों के बीच आज क्रास फायरिंग हुई। मामला पिछले दिनों टाइल व्यापारी से हुई करीब साढ़े पांच लाख रुपये की लूट से जुड़ा है। यह कार्रवाई सीआईए स्टाफ और थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने की है। खुद को घिरा देख बदमाशों ने सीआईए स्टाफ प्रभारी इंस्पेक्टर हरमिंदर सिंह की ओर गोलियां चला दीं। हवाई फायर से इलाके में दहशत फैल गई। बाद में इंस्पेक्टर हरमिंदर सिंह ने बहादुरी दिखाते हुए तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

Ak

इससे पहले, मामले की जांच के दौरान पुलिस ने दर्जनों संदिग्धों से पूछताछ की थी। बताया जा रहा है कि गोली .32 बोर की पिस्तौल से चलाई गई थी।घटना के सीसीटीवी में कैद होने के बाद पुलिस ने संदिग्धों को फुटेज दिखाकर आरोपितों की पहचान करवाने की कोशिश की थी। बता दें कि दस दिन पहले जेपी नगर के रहने वाले टाइल व्यापारी गगन अरोड़ा से लुटेरे बैग छीन ले गए थे। वारदात शहीद बाबू लाभ सिंह नगर में हुई थी।