लुधियाना: एसटीएफ की पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले चार युवकों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 16 करोड़ 25 लाख रुपए की हेरोइन बरामद की है। जानकारी देते हुए एसटीएफ लुधियाना रेंज के इंचार्ज इंस्पैक्टर हरबंस सिंह ने बताया कि काबू किए गए आरोपी वरुण तायिल वासी दुर्गा कॉलोनी, वरिंदर कुमार उर्फ सोनू वासी भामीयां कलां, सुरजीत सिंह उर्फ लक्की ताजपुर रोड और सन्नी पुत्र सुनील वासी भामिया कलां शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 3 किलो 250 ग्राम हेरोइन बरामद की है। इनके खिलाफ केज दर्ज कर लिए ग है औऱ पूछताछ की जा रही है।
Big success: STF arrested four youths including heroin worth Rs 16 crore 25 lakh in Ludhiana