मुंबई: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में सोमवार सुबह उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
मुंबई पुलिस ने कामरा के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 353(1)(b) (सार्वजनिक अशांति भड़काने वाले बयान) और धारा 356(2) (मानहानि) के तहत मामला दर्ज किया है।
दरअसल, कुणाल कामरा द्वारा महाराष्ट्र की राजनीति पर बनाया गया एक वीडियो हाल ही में सामने आया था, जो विवादों में घिर गया है। इस वीडियो में कामरा ने बिना किसी का नाम लिए उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का कथित तौर पर मजाक उड़ाया था।
रविवार को वीडियो के सार्वजनिक होने के बाद शिंदे गुट के शिवसेना कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए। देर रात बड़ी संख्या में समर्थक मुंबई के खार स्थित द यूनिकॉन्टिनेंटल ऑफिस पहुंचे। यह दावा किया जा रहा है कि इसी स्थान पर वीडियो की शूटिंग हुई थी।
गुस्साए शिवसेना समर्थकों ने कथित तौर पर स्टूडियो में तोड़फोड़ की। इसके बाद उन्होंने खार पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। उनकी मांग है कि कुणाल कामरा को तत्काल गिरफ्तार किया जाए।
इस घटना के संबंध में 40 शिवसेना कार्यकर्ताओं के खिलाफ कामरा के शो के स्टूडियो और होटल में तोड़फोड़ करने का मामला भी दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
View this post on Instagram
Standup comedian Kunal Kamra in deep trouble, FIR registered