जालंधर (अमन बग्गा): सेंट सोल्जर मैनेजमेंट और टेक्निकल इंस्टीच्यूट कपूरथला रोड के मीडिया डिपार्टमेंट द्वारा विश्व फोटोग्राफी दिवस पर वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मीडिया विभाग के छात्रों को वाइल्ड लाइफ, नेचर, धार्मिक, टूरिस्ट प्लेस, एक्सप्रेशन, खेल कूद, यातायात आदि पर फोटोग्राफी करते कैमरा पोजीशन, लाइट, शटर स्पीड, कैमरा अपर्चर आदि के बारे में विस्तार से बताया गया।
प्रिंसिपल डॉ.आर.के पुष्करणा, अध्यापक जसप्रीत कौर, दीक्षा शर्मा ने छात्रों को फोटोग्राफ क्षेत्र में कैरियर के विकल्प के बारे में बताते हुए कहा कि एक फोटोग्राफ भावनाओं को व्यक्त करने और कई हज़ार शब्दों के बराबर काम करती है। इसके अतिरक्त सभी ने कोविड़-19 के दौरान काम कर रहे सभी को सैलूट किया।
इस अवसर पर मीडिया विभाग के छात्रों ने भी फोटोग्राफी के बारे में प्रश्न पूछ टिप्स लिए। वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए सभी फोटोग्राफर्स को सैलूट किया और इस क्षेत्र में कैरियर बनाने के चाहवान छात्रों को शुभ कामनाएँ दी।
? 10 वर्ष से शुगर की बीमारी से परेशान महिला बोल रही थी कि दुनिया में ऐसी कोई दवाई नही जो मुझे ठीक कर सकें और……
? i Coffee और i Pulse लेने के एक महीने बाद बोली दुनिया में i Coffee और i Pulse है जिस ने मुझे ठीक कर दिया