You are currently viewing St. Soldier छात्रों ने दिया प्यार और सदभावना का संदेश

St. Soldier छात्रों ने दिया प्यार और सदभावना का संदेश

जालंधर (अमन बग्गा): सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशंस की विभिन्न ब्रांचों के छात्रों द्वारा राष्ट्र पिता महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री का जन्मदिवस श्रद्धासुमन भेंट करते हुए मनाया गया। इसमें नन्हें छात्रों ने गांधी का रूप धारण कर, आंखों पे चश्मा व हाथ में लाठी लेकर भाग लिया। छात्रों ने हाथों में अहिंसा, शांति का संदेश देते हुए बैनर्ज, बुरा मत बोलो, बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो संदेश दिया। छात्रों ने स्वच्छता बढ़ाने का संदेश देते पोस्टर तैयार किये। लॉ कॉलेज द्वारा दुनिया में गांधीवाद की प्रासंगिकता पर डिबेट करवाई गई, जिसमें अवनीत कौर ने पहला, यस्विन ने दूसरा, खुशबू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को गांधी जी के द्वारा दिखाए नेक रस्ते पर चलने प्रेरणा दी।