You are currently viewing ये खिलाड़ी 4 वर्ष से नही खेला एक भी वनडे मैच, किस्मत देखिये वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंकाई टीम के बने कप्तान, वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान,श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका ने की टीम घोषित
Sri Lankan World Cup team captain, Malinga ignores one-day match-less player for 4 years

ये खिलाड़ी 4 वर्ष से नही खेला एक भी वनडे मैच, किस्मत देखिये वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंकाई टीम के बने कप्तान, वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान,श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका ने की टीम घोषित

कोलंबोः श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने टीम के अनुभवी गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा को किनारे करते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। जिसमें दिमुथ करुणारत्ने को वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया है। जो अब इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से शुरू होने जा रहे आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लिए श्रीलंका के कप्तान होंगे। 30 वर्षीय करुणारत्ने ने विश्व कप-2015 के बाद से श्रीलंका के लिए एक भी वनडे मैच नहीं खेला है। ऐसे में विश्व कप के लिए उनको कप्तान बनाया जाना हैरानी भरा फैसला है। उन्होंने श्रीलंका के लिए अब तक मात्र 17 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 15.83 के औसत से 190 रन बनाए हैं।

पहले मलिंगा के नाम पर लगी थी मुहरः बता दें कि पहले श्रीलंका बोर्ड ने टीम के सबसे अनुभवी सदस्य लसिथ मलिंगा को विश्वकप 2019 टीम का कप्तान नियुक्त करने का मन बनाया था। जिनकी शानदार फॉर्म आईपीएल के सीज़न 12 में जारी है। हाल ही में मलिंगा ने मुंबई के खिलाफ मैच खेलकर रातों-रात श्रीलंका के लिए उड़ान भरी थी। जहां अगली सुबह उन्हें कैंडी में घरेलू वनडे टूर्नामेंट खेलना था।

वहीं आज वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका सहित पाकिस्तान तथा दक्षिण अफ्रीका ने भी अपनी-अपनी टीमों की घोषणा कर दी।

श्रीलंका टीम इस प्रकार हैः दिमुथ करूणारत्ने (कप्तान), लसित मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, तिषारा परेरा, कुशल परेरा, धनंजय डी सिल्वा, कुशल मेंडिस, इसुरू उदाना, मिलिंडा सिरिवर्धना, अविष्का फर्नांडो, जीवन मेंडिस, लाहिरू तिरिमाने, जेफरी वेंडरसे, नुवान प्रदीप और सुरंगा लकमल

पाकिस्तान टीम: सरफराज अहमद (कप्तान), फख्र जमां, इमाम उल हक, आबिद अली, बाबर आजम, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज (फिटनेस टेस्ट होगा), शादाब खान, ईमाद वसीम, हसन अली, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, जुनैद खान, मोहम्मद हुसनैन। रिजर्व खिलाड़ी : मोहम्मद आमिर और आसिफ अली

दक्षिण अफ्रीका की टीम: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, डेल स्टेन, एंडिले फेहलुकवायो, इमरान ताहिर, कगिसो रबाडा, डवेन प्रीटोरियस, क्विंटन डि कॉक, एनरिच नोर्तजे, लुंगी एंगिडी, एडेन मार्कराम, रेसी वेनडर ड्युसेन, तबरेज शम्सी, हाशिम अमला।