लुधियाना: लुधियाना में देर रात करीब 10 बजे थाना पीएयू के अधीन साउथर्न बाइपास के नजदीक श्री राम स्कूल के पास एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार होंडा सिटी कार पुल से नीचे गिर गई, जिससे कार में सवार 4 युवक घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, लाडोवाल से साउथ सिटी की ओर आते समय, जालंधर से लुधियाना लौट रही कार का संतुलन बिगड़ गया। कार फ्लाई ओवर से पलटकर नीचे गिर गई, जिससे कार के एयर बैग खुल गए और वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों ने शोर मचाकर राहगीरों को बुलाया, जिन्होंने उनकी मदद की और उन्हें बाहर निकालकर डीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में दो युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि अन्य दो की स्थिति स्थिर है।
थाना पीएयू की पुलिस ने हादसे की सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा। पुलिस की जांच जारी है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। देर रात तक घायलों की पहचान नहीं हो पाई है। डीएमसी अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है, और उनकी स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। पुलिस और अस्पताल की टीमों ने घटना के बारे में जानकारी जुटाने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।
Speeding wreaks havoc in Punjab, uncontrolled car falls from flyover; 4 youths injured- 2 in critical condition