जालंधर (अमन बग्गा): आज़ादी का महोत्सव की चल रही गतिविधियों में शनिवार को स्वामी मोहन दास मॉडल स्कूल, जालंधर में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बीच एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता का विषय था पर्यावरण संबंधी खतरे, विद्यार्थियों ने पर्यावरण संबंधी मुद्दों, विभिन्न खतरों के पीछे क्या कारण हैं, इनके पीछे कौन जिम्मेदार है और पर्यावरण को कैसे बचाया जाए, पर बेहतरीन तरीके से अपने विचार व्यक्त किए।
इस प्रतियोगिता के पीछे का उद्देश्य विद्यार्थियों को पर्यावरण संबंधी मुद्दों के बारे में जागरूक करना था ताकि वे स्वयं पर्यावरण को बचा सकें और अपने विचारों को आत्मविश्वास से व्यक्त कर सकें।
स्कूल की मुख्याध्यापिका श्रीमती जतिंदर कौर मान ने विद्यार्थियों को इस बात से अवगत कराया कि पर्यावरण वह है, जहां जीवन शुरू होता है और जारी रहता है, इसलिए पर्यावरण की देखभाल करना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि सभी मनुष्य पूरी तरह से अपने आस-पास की परिस्थितियों पर निर्भर हैं।
View this post on Instagram
Speech competition organized in Swami Mohan Dass Model School, students made aware about environmental issues