You are currently viewing गांधी जयंती को लेकर Swami Mohan Dass Model School में विशेष सभा का आयोजन

गांधी जयंती को लेकर Swami Mohan Dass Model School में विशेष सभा का आयोजन

जालंधर (अमन बग्गा): महात्मा गांधी को सभी भारतीय प्यार से बापू के नाम से जानते हैं, उनके अहिंसा के सिद्धांत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार किया जाता है, जिसके कारण भारत को गौरवशाली आजादी मिली। हर साल 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है।

महात्मा गांधी के जीवन और शिक्षाओं को मनाने के लिए 3 अक्टूबर, 2023 को स्वामी मोहन दास मॉडल स्कूल, जालंधर में एक विशेष सभा का आयोजन किया गया।

बारहवीं कक्षा के छात्रों ने इस प्रतिष्ठित नेता के बारे में एक विशेष भाषण प्रस्तुत किया। विशेष रूप से गांधीवादी वेशभूषा पहने विद्यार्थियों सहित सभी विद्यार्थी उनके मूल्यों और विचारों से प्रभावित हुए और भारत और इस दुनिया के गौरवान्वित नागरिक बनने की कसम खाई।

स्कूल की मुख्याध्यापिका श्रीमती जतिंदर कौर मान ने विद्यार्थियों और उनके माता-पिता द्वारा सही रास्ते पर चलने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Special meeting organized at Swami Mohan Dass Model School on Gandhi Jayanti