You are currently viewing जालंधर में चाकू गोदकर पुलिस मुलाजिम की हत्या कर फरार हुआ दामाद, इलाके में मचा हड़कंप

जालंधर में चाकू गोदकर पुलिस मुलाजिम की हत्या कर फरार हुआ दामाद, इलाके में मचा हड़कंप

 

 

जालंधरः पंजाब पुलिस के होमगार्ड जवान को आज उसके ही जवाई ने चाकू गोदकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या की इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। थाना बस्सी बाबा खेल की पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार आरोपी शिव नगर का निवासी है। मृतक की पहचान बाबा गारा राम के रूप में हुई है।

 

 

 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस घटना को दोपहर करीब 4.30 बजे अंजाम दिया गया। राजनगर नहर के नजदीक मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे गारा राम को उसके जवाई रवि कुमार ने पहले तो टक्कर मार दी, फिर चाकू निकालकर सीधा गारा राम के पेट में घुसा दिया। इससे तुरंत मौके पर गारा राम की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद वह घटनास्थल से फरार हो गया।

 

 

घटना की सूचना मिलते ही एसीपी वेस्ट के बरजिंदर सिंह और थाना बस्ती बावा खेल के प्रभारी अनिल कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने हत्या के दौरान इस्तेमाल किया जाने वाला चाकू भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान लेकर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

हरदेव नगर में शव मिलने से हड़कंप
वहीं हरदेव नगर इलाके में आज कलोनी के नजदीक स्थित नगर में एक शख्स की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही थाना 2 की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाश नहर से बाहर निकलवाई। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। उसकी उम्र करीब 34-35 साल बताई जा रही है। मृतक के पास से कोई भी ऐसी चीज बरामद नहीं हुई है जिससे उसकी पहचान हो सके। पुलिस को शव को अस्पताल में रखवाकर उसकी पहचान तलाशने की कोशिश शुरू कर दी है।

 

 

◆ शुगर की 5 वर्षों से खा रहे थे दवाई. ” i Coffee☕ ” पीने से 20 दिन में छूट गई मेडिसिन, हुआ बड़ा लाभ

☕कई वैज्ञानिकों व डॉक्टरों द्वारा तैयार की गई 100% आयुर्वेदिक i Coffee से शुगर की भयंकर बीमारी से मिला आराम -NO Side Effect – Video देखें