You are currently viewing खरड़ में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की बेरहमी से हत्या, जांच में जुटी पुलिस

खरड़ में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की बेरहमी से हत्या, जांच में जुटी पुलिस

मोहाली: मोहाली के खरड़ में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की हत्या की खबर है।उसकी हत्या की सूचना पुलिस ने परिजनों को दी। परिजनों के मुताबिक मृतक युवक खरड़ में रहता था और एक सॉफ्टवेयर कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत था।

बीती रात 12 बजे खरड़ के सन्नी एन्क्लेव में तजिंदर तेजी नामक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। वह 33 वर्ष के थे और अभी तक शादी नहीं की थी। युवक मालेरकोटला का रहने वाला बताया जा रहा है। वह कई वर्षों से खरड़ में इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है और परिवार के सदस्यों के बयान भी दर्ज किए गए हैं।

हत्या क्यों हुई इसकी कोई जानकारी नहीं है। मृतक के भाई करणवीर का कहना है कि तजिंदर तेजी की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, लेकिन फिर भी उनकी हत्या क्यों की गई, इसकी जांच होनी चाहिए। परिवार को न्याय मिलना चाहिए।

Software engineer brutally murdered in Kharar, police engaged in investigation