अमन बग्गा – 9876410210
इटली( PLN)इटली में रहने वाले भारतीयों के लिए बचित्तर सैनी किसी मसीहा से कम नही है। इटली में रह रहे सैंकड़ो लोगो की बिना किसी स्वार्थ के बचित्तर सैनी मदद के लिए हमेशा तैयार रहते है। यहां एक और इटली में कुछ ऐसे भी तथाकथित समाज सेवक है जो सेवा व सहायता के नाम पर भारतीयों से पैसे ऐंठते है वही बचित्तर सिंह बिना कोई फीस लिए यहां एक और मुसीबत में फंसे लोगों को हरेक तरह का फ़्री परामर्श भी देते है वही उन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर भी चलते है।
वही बचित्तर सिंह ने कोरोना वायरस के संकट के दौर में इटली सरकार की तरफ से इटली में रह रहे सभी भारतीयों के लिए क्या सुविधाये दी है उन के लिए उन्होंने एक वीडियो संदेश भी जारी किया है। तो आओ सुनते ही बचित्तर सिंह द्वारा जारी की गई VIDEO