You are currently viewing पंजाब में स्नैचरों के हौसले बुलंद: घर के बाहर बैठी महिला के कान से बाली झपटकर फरार; CCTV में वारदात कैद; देखें VIDEO

पंजाब में स्नैचरों के हौसले बुलंद: घर के बाहर बैठी महिला के कान से बाली झपटकर फरार; CCTV में वारदात कैद; देखें VIDEO

लुधियाना: शहर में स्नैचरों के हौसले बुलंद हैं। ताजा मामला शिंगार सिनेमा रोड के नजदीक रंजीत पार्क इलाके का है, जहां घर के बाहर पड़ोसियों संग बैठकर बातें कर रही एक महिला को एक्टिवा सवार दो बदमाशों ने अपना निशाना बना लिया। बदमाश महिला के कान से सोने की बाली झपटकर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

पीड़ित महिला बलबीर कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि वह गुरुवार शाम अपनी गली में पड़ोस की अन्य महिलाओं के साथ कुर्सियां लगाकर बैठी हुई थीं और आपस में बातचीत कर रही थीं। इसी दौरान एक एक्टिवा पर सवार दो युवक वहां पहुंचे। उन्होंने पहले अपनी एक्टिवा की रफ्तार धीमी की और जैसे ही वे महिला की कुर्सी के पास पहुंचे, पीछे बैठे युवक ने झपट्टा मारकर उनके कान में पहनी बाली खींच ली।

देखें VIDEO-


महिला ने बताया कि बाली खींचने की वजह से उनके कान पर चोट भी आई है। उन्होंने शोर मचाया, लेकिन बदमाश तेजी से फरार होने में कामयाब रहे। यह पूरी घटना पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें एक्टिवा सवार बदमाशों के चेहरे साफ दिखाई दे रहे हैं।

बलबीर कौर ने रोष जताते हुए कहा कि अब हालात इतने खराब हो गए हैं कि महिलाएं अपने घर के बाहर भी सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इलाके में आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं और नशेड़ी युवक नशे की पूर्ति के लिए इस तरह की स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

घटना की सूचना मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीड़िता बलबीर कौर के बयान दर्ज कर लिए हैं और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Snatchers in Punjab are emboldened: They snatched the earring