You are currently viewing Swami Mohan Dass Model School में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने धूमधाम से मनाया तीज का त्योहार

Swami Mohan Dass Model School में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने धूमधाम से मनाया तीज का त्योहार

 

जालंधर (अमन बग्गा): स्वामी मोहनदास मॉडल स्कूल, जालंधर मे नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा तीज का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया गया। विद्यार्थियों की पारंपरिक रंगीन वेशभूषा ने समारोह के आकर्षण और मनोदशा को बढ़ा दिया। मौज मस्ती से भरे समारोह में विद्यार्थियों ने पूरे मनोयोग से भाग लिया।परिसर को झालरों, ताजे फूलों झूलों और रिबन से आकर्षक ढंग से सजाया गया था। बच्चों ने भांगड़ा और गिद्दा प्रस्तुत किया और खीर और मालपुरा जैसे पारंपरिक खाद्य पदार्थों का आनंद लिया।

स्कूल की मुख्याध्यापिका श्रीमती जतिंदर कौर मान ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया और बताया कि इस प्रकार के उत्सवों से बच्चों को प्रेरणा मिलती है और बच्चे भारतीय संस्कृति से परिचित होते हैं जो कि विश्व की एक महान संस्कृति है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Small children celebrated Teej festival with pomp in Swami Mohandas Model School