You are currently viewing धमाल मचा रहा Singer Deep Chahal का नया पंजाबी Song Vehle Time, Nandini Productions House द्वारा रिलीज करने के कुछ ही घंटे बाद लाखों में पहुंचे व्यूज

धमाल मचा रहा Singer Deep Chahal का नया पंजाबी Song Vehle Time, Nandini Productions House द्वारा रिलीज करने के कुछ ही घंटे बाद लाखों में पहुंचे व्यूज

चंडीगढ़: सुप्रसिद्ध नंदिनी प्रोडक्शंस हाउस अपने धमाकेदार और सुंदर गानों के लिए जाना जाता है। कई लोकप्रिय गाने देने वाले नंदिनी प्रोडक्शन हाउस ने अपने ऑफिशियल यू ट्यूब चैनल Nandini Productions House पर नया Punjabi Song Vehle Time रिलीज कर दिया है। इस गाने पर लोग ढेर सारा प्यार बरसा रहे हैं।

Singer Deep Chahalआप को बता दें कि इस गाने की प्रोड्यूसर नंदिनी शर्मा हैं और Lyrics Composer Singer की भूमिका सिंगर दीप चहल ने निभाई हैं।

के इस गाने को अपनी आवाज दी है और साथ ही लिरिक्स भी उन्होंने खुद लिखे हैं. इतना ही नहीं गाने को खुद ही कंपोज किया है। ये गाना यूट्यूब पर धीरे धीरे काफी ट्रेंड कर रहा है।

देखें : Punjabi Song Vehle Time By Deep Chahal

 

आपको बता दें कि इस गाने को म्यूजिक Yeah Proof  ने दिया हैं और इस गाने director of photography Chief X Kartoon हैं।

Nandini Productions House के गाने को रिलीज हुए अभी चंद घंटे ही हुए हैं और ये यूट्यूब पर छा गया है. इसे अब तक 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. फैंस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं। लोग इस गाने की खूब तारीफ कर रहे है।

फैंस को गाना ही नहीं Singer Deep Chahal का अंदाज भी खूब पसंद आ रहा है, यही वजह है कि लोग इस गाने का काफी लुत्फ उठा रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस गाने की खूब चर्चा हो रही है. गाने को मिल रहे जबरदस्त प्यार से यह साफ हो गया है कि Nandini Productions House की पूरी टीम आने वाले समय में म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री की दुनिया में सफलता के अनेकों झंडे गाड़ेगा और नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।

Singer Deep Chahal’s new Punjabi song Vehle Time release by Nandini Productions House Producer Nandini Sharma