चंडीगढ़: सुप्रसिद्ध नंदिनी प्रोडक्शंस हाउस अपने धमाकेदार और सुंदर गानों के लिए जाना जाता है। कई लोकप्रिय गाने देने वाले नंदिनी प्रोडक्शन हाउस ने अपने ऑफिशियल यू ट्यूब चैनल Nandini Productions House पर नया Punjabi Song Vehle Time रिलीज कर दिया है। इस गाने पर लोग ढेर सारा प्यार बरसा रहे हैं।
Singer Deep Chahalआप को बता दें कि इस गाने की प्रोड्यूसर नंदिनी शर्मा हैं और Lyrics Composer Singer की भूमिका सिंगर दीप चहल ने निभाई हैं।
के इस गाने को अपनी आवाज दी है और साथ ही लिरिक्स भी उन्होंने खुद लिखे हैं. इतना ही नहीं गाने को खुद ही कंपोज किया है। ये गाना यूट्यूब पर धीरे धीरे काफी ट्रेंड कर रहा है।
देखें : Punjabi Song Vehle Time By Deep Chahal