You are currently viewing लखीमपुर खीरी हिंसा के विरोध में गवर्नर हाउस के बाहर प्रदर्शन कर रहे सिद्धू को किया गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी हिंसा के विरोध में गवर्नर हाउस के बाहर प्रदर्शन कर रहे सिद्धू को किया गिरफ्तार

चंडीगढ़ (PLN-Punjab Live News) उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद देशभर में किसानों की ओर से प्रदर्शन किए जा रहे हैं। वहीं, पंजाब में भी जगह-जगह लखीमपुर हिंसा का विरोध किया जा रहा है। इसी कड़ी में नवजोत सिंह सिद्धू ने भी कांग्रेसी वर्करों और नेताओं के साथ चंडीगढ़ में गवर्नर हाउस के बाहर धरना दिया और रोष जाहिर किया।

इस दौरान पुलिस प्रशासन ने नवजोत सिंह सिद्धू को अपने साथियों के साथ गवर्नर हाउस के बाहर से जाने के लिए कहा लेकिन जब वे नहीं माने तो पुलिस ने उन्हें साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं, दूसरी ओर पंजाब कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल गृहमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के नेतृत्व में लखीमपुर खीरी के लिए भी रवाना हो गया है। इसके अलावा शिरोमणि अकाली दल का एक प्रतिनिधिमंडल भी पूर्व सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा के नेतृत्व में लखीमपुर खीरी जाएगा।

Sidhu arrested for protesting against Lakhimpur Kheri violence outside Governor House